आज फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म (platform) है। दुनियाभर में करोड़ो लोग फेसबुक यूज़र हैं. आज इस फेसबुक एकाउंट नेटवर्क की वजह से लोग अपने दोस्त रिश्तेदारों से जुड़े रहते हैं। साथ मे हमे और भी फेसबुक सुविधा मिलती है। जैसे कि फेसबुक पेज,फेसबुक ग्रुप,जैसी सुविधाएं मिलती है। और इन सुविधाओं से हम अपने व्यवसाय (business) या और भी चीजो के लिए उपयोग कर सकते हैं। लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो फेसबुक पेज (facebook page) बना लेते लेकिन किसी कारण से अपना फेसबुक पेज डिलीट (facebook page delete) करना चाहते हैं लेकिन जानकारी के ना होने कारण फेसबुक पेज डिलीट कैसे करे ये नहीं पता है। अगर आप Facebook Page के एडमिन (admin) है तो आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक पेज को डिलीट कर पाएंगे तो आज आपको इसी के बारे में बताएंगे तो चलिए जानते है
Delete facebook page kaise kare

Facebook page Delete कैसे करे


यहां पर आपको Computer और Smartphone द्वारा Facebook Page Delete Kaise Kare इसके बारे में आज आपको बताऊंगा| आपको बता दे अगर आप Facebook अन पब्लिश (an public) करना चाहते हो तो आप ऐसा भी कर सकते हो अगर आप अन पब्लिश (public) करते हैं तो इसके बाद फेसबुक पर आपका पेज किसी को भी नजर नहीं आएगा अगर आप Facebook page डिलीट करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप फॉलो (step follow) करें।

Facebook Page Delete Kaise Kare (Smartphone)


Step 1 आप अपने स्मार्ट फोन में Facebook ऐप को ओपन (open) करे अगर आप लॉग इन (login) नही है तो लॉगिन कर लीजिये कर लेने के बाद Facebook डैशबोर्ड (desh bord) के अन्दर में
Mobile se Facebook page delete kase kare

आपको ऊपर 3 लाइनें या तीन डॉट (dot) दिखाई देगे आपको थ्री डॉट के ऊपर क्लिक करना है उसके बाद आपको वह पेज ओपन(open) करना है जिसे डिलीट (delete) करना चाहते हो।
Facebook page delete kase kare for mobile


Step 2 – अब आपके सामने बोत सारे ऑप्शन ओपन होंगे आपको यहां पर सेटिंग्स (Settings) वाले आइकॉन पर क्लिक करना है
Facebook page delete करे


Facebook Page Delete Kaise Kare


Step 3 जनरल (General) ऑप्शन पर क्लिक करना है
फेसबुक पेज डिलीट करें

यह पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा अब आपको general ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Facebook page delete Karne Ka Tarika (For Mobile)

Step 4 pramanatly delete ऑप्सन पे क्लिक
यह पर आपको स्क्रॉल करते हुए निचे की तरफ आना है जब आप नीच की तरफ आओगे तब आपको Remove Page ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है
फेसबुक


Step 5 delete page ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा अब आपको डिलीट पेज (page) पर क्लिक करना है।
Mobile se Facebook page delete kase kare


अब आपका Facebook पेज पुरि तरह से डिलीट (delete) हो गया है।अब आपका पेज डिलीट होने में 14 दिनों का समय लेगा अगर आप अपने फेसबुक पेज को वापस रिस्टोर (restore) करना चाहते होतो Cancel Deletion के ऑप्शन पे क्लिक करके कर सकते हैं।

Facebook Page Delete Kaise Kare (Computer)


जो तरीका आपको बताने वाले है। यह कंप्यूटर Users के लिये बताने वाला हु

Step 1 Facebook को ब्राउजर में ओपन करे
अब आप जिस ब्राउज़र (browser) का उपयोग करते है। आपको उस ब्राउज़र में अपना फेसबुक अकाउंट ओपन करना है

Step 2 facebook सेटिंग पर क्लिक करें
अब आपको Facebook page के डेशबोर्ड (desh bord) के अंदर आपको सेटिंग (setting) का ऑप्सन दिखेगा जो ऊपर के तरफ होगा अब सेटिंग वाले आइकॉन (icon) पर क्लिक करना है।
फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें कंप्यूटर से


आपके सामने कुछ इस तरीके का मेनू खुलकर आजायेगा
Facebook account delete Karne Ka Tarika (From Computer)

Step 3 Page डिलीट पर क्लिक करे
उसके बाद आप आपको नीचे की तरफ पेज डिलीट (delete) ऑप्सन दिखेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है आपके सामने एक नया इंटरफेस (interface) खुले गा
Delete facebook page for computer


Step 4 Type Your Password
अब Facebook Page डिलीट करने के लिए आपको अपना फेसबुक का पासवर्ड डालना है। अब आपका फेसबुक पेज डिलीट हो जायेगा।
Facebook page delete


(Conclusion)
तो अब आप जान गए होंगे कि Facebook page Delete कैसे करे सबसे जरूरी बात आपने जिस पेज को डिलीट किया है आप उसे 14 दिनों अंदर आप उसे फिर से डिलीट की रिकवेस्ट को कैंसिल कर सकते है। अगर आप 14 दिन के अंदर रिकवेस्ट नहीं करते है तो आपका फेसबुक पेज हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा है। में आशा करता हूँ आपको पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपका कोई सवाल हो तो हमे कमेन्ट कर सकते हैं। 🙏 जुड़े रहिये हमारे हाऊ हिंदी हेल्प के साथ