ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है ? | difference between email and Gmail in Hindi.

ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है ?


आज के समय में internet सबसे ज्यादा लोकप्रिय सुविधा Email है। और आज भी भारत में काफी सारे ऐसे लोग है जो कि ई-मेल का सही मतलब पता नहीं है। कुछ लोगो को पता होने के बावजूद भी उपयोग करना ही नहीं आता है।
Email aur gmail me kya antar hai

आज के समय में ईमेल भेजना कितना जरुरी हो गया है ज्यादातर काम तो ईमेल द्वारा ही होता है जैसे की किसी से बाते करना हो बिज़नेस को लेकर के या फिर किसी को कुछ जरूरी document भेजने हो सभी काम ईमेल के दुवारा ही किया जाता है लेकिन अक्सर लोग ईमेल और जी-मेल के बीच में थोड़ा कंफ्यूज हो जाते है की ये दोनों सेम है या अलग अलग तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आखिर Email और Gmail में क्या डिफरेंस है दोनों में क्या अंतर है।

कई लोगों को ईमेल भेजना नहीं आता शुरू शुरू में या फिर ईमेल आईडी बनाना नही आता तो उन्हें email और gmail में क्या डिफरेंस (Difference) है आज आपको यही समझने वाले है कि दोनों में क्या Difference है।

Email और Gmail में क्या अंतर है?


Email और gmail के बीच क्या अंतर होता है इनको समझने के लिए सबसे पहले ये जानना होगा की ईमेल (Email) क्या होता है और जीमेल (Gmail) क्या होता है आप इन दोनों के अन्तर को जान लेंगे तो आपको ईमेल और जीमेल के बारे में अंतर पता चल जायेगा। तो चलिए जान लेते है की ईमेल क्या है व्हाट इस ईमेल

ईमेल क्या है (What is Email in Hindi)


ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल 📲 (Electronic Mail) है ये एक प्रोसेस यानि एक दूसरे के बीच भेजने वाली एक प्रक्रिया होती है जिसके दुवारा आप इंटरनेट से किसी को भी लेटर भेज ते है इस प्रक्रिया को हम email कहते है मतलब की हम इंटरनेट के द्वारा जो भी लेटर भेजेंगे ये प्रक्रिया ईमेल कहलाता है।
ईमेल (Email) कैसे भेजते है! What is this email, what is Gmail, difference between email and Gmail in Hindi.

जीमेल क्या है ( What is Gmail in Hindi)


जीमेल 📬 एक ईमेल सर्विस होता है जो की गूगल के दुवारा बनाया गया है और फ्री है इसका इस्तेमाल हम किसी को ईमेल 📧 भेजने के लिए करते है यानि की अगर आप किसी को ईमेल भेजना चाहते है तो उसके लिए आपके पास एक बेस💻 होना चाहिए जिसकी मदद से आप ईमेल भेज सकते है उदहारण के लिए मान लीजिये की एक पोस्ट 📭 ऑफिस है और आप पोस्ट ऑफिस से किसी को एक चींटी ✉️ भेजना चाहते है जो चींटी भेज रहे वो एक ईमेल है जो आपका पोस्ट ऑफिस है वो एक 📬जीमेल है जो आपके ख़त को एक जगह से दुसरे जगह पोहचाते है तो ख़त को एक जगह से दूसरी जगह पोहचना काम जीमेल का होता है और चींटी प्रक्रिया को हम ईमेल ✉️ कहते है


आज आपको बताया कि email और gmail क्या है। और इन दोनों में क्या अंतर है। i hop दोस्तो आपको अच्छेसे समझ आया होगा यदि आपका कोई सवाल होतो हमे comment box में जरूर बताएं आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद🙏

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ