2 Step Verification क्या है?

टू स्टेप वेरिफिकेशन ( 2 step Verification ) क्या है? फायदे और नुकशान


Welcome दोस्तो आज में आपको बताने वाला हु की two step verification क्या है और इसके क्या फायदे और नुकसान है
2 step verification
Internet एक ऐसा जाल है जहा पर कुछ भी सुरक्षित (safe) नहीं है यानी आपकी डिटेल्स आपका बैंक account , password कुछ भी हैक या चोरी होने की सभावना बनी रहती है internet में ऐसी कोई भी चीज़ नहीं है जो हैक चोरी नहीं हो सकती है लेकिन आप हैक करने वालो के लिए आप इतना मुस्किल बना दो की वो आपकी कोई भी चीज हैक ना कर पाए और वो हार मान जाए इसी के लिए two step Verification फीचर बनाया गया है तो आज के इस पोस्ट में , हम आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन (2 Step Verification) के बारे में बताऊंगा ये क्या है इसके फायदे क्या है और नुकशान क्या है
2 Step Verification kya hai?

2 step verification

आज के समय मे हर कोई अपने account को सेफ रखने के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन (2 Step Verification) इनेबल यानि ओन करता है इस फीचर का यूज़ आज कल हर ऑनलाइन साइट में होता है यानी google gmail,facebook, whatsapp, paytm इत्यादि जैसे की ऑनलाइन ट्रांस्जक्सन(Online Transaction) यानि अगर आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से कुछ भी ऑनलाइन पेमेंट करते है ईमेल account अपने ईमेल account को हैक होने से बचाने के लिए two step Verification का यूज़ किया जाता है

2 Step Verification) क्या है ?

टू स्टेप वेरिफिकेशन जिसे हम टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two Factor Authentication) भी कहते है यानी पहले आप email और password डाल के लॉगिन करते थे अब इसमें मोबाइल नंबर को जोड़ दिया गया ताकि आप बिना otp के लॉगिन नही कर सकते इसे कहते है two step Verification
ये एक सिक्यूरिटी step है जो की आपके account जैसे की बैंक account ईमेल account इत्यादि को और ज्यादा सिक्योर बना देता है या फिर हम ये भी कह सकते है की ये आपके account की सिक्यूरिटी (Security) को डबल हो जाती है

ज्यादर लोग अपने password को हर website में सैम password रख लेते है जिससे की आपका account बोत आसानी से हैक हो सकता है अगर एक भी password किसी भी हैकर को पता चल गया तो वो आपके सारे account को हैक कर सकता है तो  यहाँ पर 2 Step Verification बहोत काम आता है अगर आपने two step Verification को enable कर रखा है। और किसी हैकर को आपका password पता है तो वो हैकर तब भी आपका account हैक नहीं कर सकता क्यों की हैकर को account यूज़ करने के लिए two step Verification से गुजरना पड़ेगा तभी हैकर आपके account का उपयोग कर पाएगा है

टू स्टेप वेरिफिकेशन (2 Step Verification) काम (work) कैसे करता है

अब आप सोच रहे होंगे की two step Verification कैसे काम करता है और ये किस तरह हमारे account को सिक्योर करता है तो में आपको बताता हु की ये किस तहर से काम करता है और किस तरह ये आपके account को हैक होने से बचाता है

आपने ओ टी पी (OTP) के बारे में तो सुना होगा जिसे हम वन टाइम password(One Time Password) कहते है समझ लीजिये की ये two step Verification OTP ही है टू स्टेप वेरिफिकेशन में आपके मोबाइल नंबर को रजिस्टर किया जाता है यानि अगर किसी user के पास आपका password है और वो लॉग इन करता है  id और password के साथ तो उसके बाद आपके मोबाइल मे एक ओ टी पी कोड आता है जब तक आप वो कोड नहीं डालेंगे आपका account ओपन नहीं होगा या फिर आप उसे लॉगिन नहीं कर पाएंगे तो इस तरह ये आपके account को सिक्योर कर देता है

2 स्टेप वेरिफिकेशन (2 Step Verification) के फायदे और नुकशान


2 Step Verification के फायदे :

आपके account की Security को बढ़ा देता है
Unauthorized access से बचाता है
ऑनलाइन ट्रांसजेकसन(Online Transaction) को सेफ बनाता है

2 Step Verification के नुकशान  :

सबसे बड़ा नुकशान यही है की अगर आपका मोबाइल नंबर खो जाता है अगर आपके पास आपका मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको लॉग इन करने में परेशानी आ सकती है क्यों की 2 step verification में जो OTP आता है वो आपके मोबाइल नंबर पे आता है तो अगर आपके पास आपका मोबाइल नंबर नहीं है तो आप कैसे एक्सेस कर पाएंग


अगर आप अपने account को हैक होने से बचाना चाहते है तो में आपको कहूँगा की 2 step Verification को जरुर यूज़ करना चाहिए इससे आपके एकाउंट्स को हैक करना लग भग बहोत मुस्किल हो जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ