अपने Gmail account के mail को दूसरे account पर forward कैसे करें | how to forward mail in gmail

अपने Gmail account के mail को दूसरे account पर  forward कैसे करें

पुराने gmail के email को नए gmail पर कैसे forward करे

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है हमारी हाऊ हिंदी हेल्प में में आज आपको बताने वाला हु की पुराने gmail के ईमेल को नए gmail में कैसे transfer करे  कई बार क्या होता है कि हम चार पांच email बना लेते है और उस ईमेल को किसी dokument के साथ दे देते और अपने अलग अलग जगो पर अलग अलग email दे दिए होते है और हम चाहते है कि हमारे सारे emails एक email पर आए यानी auto forward हो जाये दोस्तो मेरे पास भी दो तीन email थे और मैने अलग जहगो पर दिए थे और में चाहता था कि मेरे सारे email एक ही emails पर आजाये ताकि मुझे अलग अलग gmail में जाकर ना देखना पड़े  तो हम ऐसा कैसे करें तो चलिए सुरु करते है

ये सुविधा Mobile gmail में उपलब्ध नहीं आप इसे desktop  साइट पर ओपन कर सकते है

Automatically forward emails to new email account


आपको जाना है अपने ब्राउजर में और लॉगिन करना है gmail में आपको टाइप करना है gmail.google.com और ब्राउज कर देना है और आपके सामने खुल कर आ जाएगा आपका gmail

forward emails to new email account


Step-1 में आपको gmail setting के icons पर क्लिक करना है
पुराने gmail के email को नए gmail पर कैसे forward करे  
Step-2 में आपको setting पर क्लिक करना है और आपके सामने एक और विंडोज खुलकर आ जायेगा
जीमेल का यह ट्रिक आपको पता होना चाहिये  Automatically forward emails to new email
Step-3 में आपको पहले pop/imap पर क्लिक करना है दूसरा आपको forward email पर क्लिक करना है
How to forward others gmail account
Step-4 में आपको जिस email पर emails forward करना चाहते है उस email को भरना है
Apne gmail ke account dusare gmail me kaise le jaye
और नेक्सट पर क्लिक करना है

Step-5 में आपको अपना gmail open करना है और उसपे आपको email आया होगा और उसमें आपको कोड मिलेगा
Forward to automatically emails
और उस कोड को कॉपी करके आपको पुराने gmail में जाना है

Step-6 में आपको उस कोड को पेस्ट कर देना है
mail ko forward kare new gmail me

और सत्यापित पर कर देना है  अब आपका emails forward हो चुका है अब सारे emails आपके नए वाले emails पर आएंगे

I hop आपको समझ आ गया होगा यदि आपका कोई सवाल होतो आप हमें कॉमेंट कर सकते है हाऊ हिंदी हेल्प

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ